उत्तर प्रदेश फ़िरोजाबाद एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह द्वारा जैन इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों से मतदान को लेकर जागरूक करने की अपील | (  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

 

( फ़िरोजाबाद एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह द्वारा जैन इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों से मतदान को लेकर जागरूक करने की अपील  )

उत्तर प्रदेश फ़िरोजाबाद जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह द्वारा कमला नेहरू चंद्र कुमारी जैन इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बालमुकुंद प्रसाद के सहयोग से ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजोरिया व ई.एल.सी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा व कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित विद्यार्थी के द्वारा संपन्न किया गया। एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह ने कॉलेज के विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदान से संबंधित बातों को बताया और कहा कि हमारा भारत देश लोकतांत्रिक देश है मतदान प्रक्रिया में एकजुट होकर ज्यादा से संख्या में भाग लेना चाहिए। युवा साथियों को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। युवा और महिलाओं को जागरूक करना का लक्ष्य है। कल्पना राजोरिया ने कहा कि विद्यार्थियों से कि अपने घर जाकर अपने माता-पिता भाई बहनों मतदान के संबंधित जानकारी को अवगत कराएं संबंधित बूथो पर अपना वोटर कार्ड बनवाएं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। ई.एल.सी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा के मतदान प्रक्रिया में हम सभी को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। जिले का वोट प्रतिशत बढ़ाना है। जिसका प्रचार प्रसार इंटरनेट के माध्यम से फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, आदि के द्वारा किया जा रहा है। विद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब गठन किया जा रहा है विद्यार्थियों द्वारा घर-घर जाकर वोटर्स की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा विद्यालयों में मतदान से संबंधित प्रक्रिया कराई जा रही हैं रंगोली स्लोगन निबंध प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक ई.एल.सी क्लबों द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित विद्यार्थी ने कहा कि मत के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना अत्यंत आवश्यक है सभी को मत का प्रयोग करना चाहिए जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह अपना वोटर कार्ड बनवाएं। कार्यक्रम का संचालन निशांत गर्ग समाजसेवी ने किया।

(  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!