उत्तर प्रदेश कौशाम्बी यातायात पुलिस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं सड़क सुरक्षा के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का किया गया आयोजन | ( राजकुमार पत्रकार की खास रिपोर्ट पूरामुफ्ती )

( कौशाम्बी यातायात पुलिस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं सड़क सुरक्षा के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का किया गया आयोजन )
उत्तर प्रदेश कौशांबी मे यातायात पुलिस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में यातायात माह 2021 का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा ” सड़क सुरक्षा एवं उपाय” के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनय कुमार सिंह प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र त्रिपाठी यातायात प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राधा सिंह, विभा पांडे प्रीति, कल्पना ,विकास , शिवम ,गुंजन ,उपासना आदि छात्र-छात्राओं द्वारा “सड़क सुरक्षा एवं उपाय ” के विषय पर महाविद्यालय परिसर में पोस्टर प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए । इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गुंजन बी ए द्वितीय वर्ष द्वितीय पुरस्कार शिवम कुमार बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय पुरस्कार विभा पांडे बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया । तदुपरांत जन जागरूकता रैली के अंतर्गत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ विनय कुमार सिंह ,प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र त्रिपाठी , यातायात प्रभारी ,द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया । रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ओसा चौराहा एवं ओसा चौराहे से महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई है। कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर यातायात पुलिस आरक्षी अनिल यादव एवं सुश्री शिवानी शर्मा एवं महाविद्यालय के डॉ0 अरविंद कुमार , डॉ0 अजय कुमार ,डॉ0 भावना केसरवानी ,डॉ0 रीता दयाल, डॉ0 पवन कुमार,डॉ0 नीरज कुमार ,डॉ0 रमेश चंद्र, डॉ0 अमित शुक्ल ,डॉ0 संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।