बलिया थाना बैरिया पुलिस क्षेत्र विगत दिनों महिला से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा 8,000 रुपए बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफतार। ( धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )

( बलिया थाना बैरिया पुलिस क्षेत्र विगत दिनों महिला से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा 8,000 रुपए बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफतार )
बलिया श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय* द्वारा जनपद को अपराध मुक्त बनाने हेतु अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय श्री अशोक कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन में थाना बैरिया पुलिस को सफलता प्राप्त हुयी । दिनांक 20.11.2021 को वादी कल्याणी पत्नी स्व0 संजय सिंह निवासी ग्राम नवका गांव थाना रेवती बलिया पूर्वांचल बैंक शाखा दलपतपुर से 15000 रु0 निकाल कर झोले में रखकर अपने घर जा रही थी कि दलपतपुर चट्टी से रेवती जाने वाली सड़क पर दाल फैक्ट्री के पास 02 अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा इनका झोला छीन कर भाग गये । इस संबंध में थाना बैरिया पर मु0अ0सं0 299/21 धारा 392 पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर द्वारा क्षेत्राधिकारी बैरिया व प्र0नि0 बैरिया को घटना के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 23.11.2021 को प्र0नि0 बैरिया मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 02 नफर अभियुक्तों (1.लालू यादव पुत्र स्व0 दिनेश यादव निवासी गण दया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया । 2. साहब यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी गण दया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया ।) को पाण्डेयपुर चट्टी के पास से समय लगभग 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट के कुल 8000 रु0 भी बरामद किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.लालू यादव पुत्र स्व0 दिनेश यादव निवासी गण दया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया ।
2. साहब यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी गण दया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 8000 हजार रू0 नकद ।
अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0-299/2021 धारा 392 भादवि थाना बैरिया, बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास –
अभियुक्त साहब यादव का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 313/17 धारा 392/506 भादवि0 थाना हल्दी बलिया ।
2. मु0अ0सं0 317/17 धारा 41,411,413,414,419,420 भादवि थाना हल्दी बलिया ।
3. मु0अ0सं0 574/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
4. मु0अ0सं0 732/17 धारा 379 भादवि थाना रेवती बलिया ।
5. मु0अ0सं0 1208/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
6. मु0अ0सं0 326/17 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना बैरिया बलिया ।
7. मु0अ0सं0 47/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बैरिया बलिया ।
8. मु0अ0सं0 140/18 धारा379 भादवि थाना रेवती बलिया ।
9. मु0अ0सं0 21/19 धारा 379 भादवि थाना रेवती बलिया ।
10. मु0अ0सं0 247/19 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना बैरिया बलिया ।
11.मु0अ0सं0 248/19 धारा 41/411/420/467/468/471भादवि थाना बैरिया बलिया
12. मु0अ0सं0 11/21 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना बैरिया बलिया ।
13. मु0अ0सं0 299/21 धारा 392,411 भादवि थाना बैरिया बलिया ।
अभियुक्त लालू यादव का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 574/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
2. मु0अ0सं0 1208/16 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
3. मु0अ0सं0 169/19 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि थाना बैरिया बलिया ।
4. मु0अ0सं0 170/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बैरिया बलिया
5 मु0अ0सं0. 11/21 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना बैरिया बलिया ।
6. मु0अ0सं0 299/21 धारा 392,411 भादवि थाना बैरिया बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. SHO श्री शिवशंकर सिंह थाना बैरिया जनपद, बलिया
2. उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव थाना बैरिया जनपद, बलिया
3. का0 विमल सिंह थाना बैरिया जनपद, बलिया
4. का0 राहुल यादव थाना बैरिया जनपद, बलिया
5. का0 संदीप कुमार थाना बैरिया जनपद, बलिया
( धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )