अयोध्या थाना बीकापुर क्षेत्र तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और पिकअप की टक्कर से तीन की हुई मौत कई हुए मौके पर पहुंची पुलिस व डाक्टरों की टीम। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

(  थाना बीकापुर क्षेत्र तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक और पिकअप की टक्कर से तीन की हुई मौत कई हुए मौके पर पहुंची पुलिस व डाक्टरों की टीम )

अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की देर रात को शेरपुर पारा के निकट ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत होने पर घटनास्थल पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी एवं बीकापुर के कोतवाल श्याम सुंदर पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में फंसे शव को बाहर निकलवाने का कार्य शुरू किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित शेरपुर पारा के निकट तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक पिकअप आमने सामने भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत होने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर पहुंचकर बचाओ कार के लिए बीकापुर कोतवाली पुलिस की टीम एवं डॉक्टरों की टीम लगी हुई है। जो लोग घायल हैं उन्हें निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सीओ श्री त्रिपाठी ने बताया कि तीनों की पहचान अभी नहीं हो पा रही है। पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 42 बीटी 7075 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप गाड़ी ट्रक में जा टकराई।

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!