उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद थाना क्षेत्र पाता स्टेशन 55 वर्षीय महिला आई मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में हुई मौत मच गया कोहराम | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया फफूंद थाना क्षेत्र पाता स्टेशन 55 वर्षीय महिला आई मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में हुई मौत मच गया कोहराम )

उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के पाता गांव निवासी 55 वर्षीय मीना देवी पत्नी स्व चन्द्र पाल सिह गेल इंडिया लिमिटेड (पाता प्लांट) में घास कटिंग का कार्य करती थी। शनिवार की शाम को इटावा अपनी रिश्ते दार के यहा शादी समारोह में जा रही थी। जैसे ही पाता स्टेशन पर पहुची और पैसेजर ट्रेन का इंतजार करने लगी तभी कुछ सामान लेने के लिए स्टेशन के पास में स्थित दुकान से सामान लेने चली गई सामान लेकर वापस स्टेशन पर आ रही थी जैसे ही डेडिकेट फ्रेट कारिडोर पर डीएफसी डाउन लाइन क्रास करते समय माल गाड़ी की चपेट में आ गई थी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। जिसको गम्भीर अवस्था मे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र अछल्दा में भर्ती कराया गया जहां से सैफई के लिए रिफर कर दिया गया। अस्पताल जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर आते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।मृतक के पांच लड़कियां है तथा दो पुत्रों को रोते बिलखते छोड़ गई।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!