उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नवाबगंज क्षेत्र स्मृति ईरानी ने पंडित दीनदयाल स्कूल की पचासवीं वर्षगांठ पर बच्चो के रगांरम कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया सुभारम्भ । ( गौरव सविता की खास रिपोर्ट )

( कानपुर थाना नवाबगंज क्षेत्र स्मृति ईरानी ने पंडित दीनदयाल स्कूल की पचासवीं वर्षगांठ पर बच्चो के रगांरम कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया सुभारम्भ )
उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नवाबगंज क्षेत्र के पंडित दीन दयाल स्कूल में पहुंची स्मृति ईरानी ने स्कूल के 50 वी वर्षगांठ कार्यक्रम में शमिल हुई और बच्चो के प्रोग्राम का आनंद लिया वा साथ ही यह संदेश भी दिया की इसी तरह के स्कूल रहे तो लोगो को धर्म और जाति पात का ज्ञान होगा और जिन अभिवाक को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने बच्चो का एडमिशन इस स्कूल में कराया उन लोगो का आभार व्यक्त किया |