उत्तर प्रदेश औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र नई किरण कार्यक्रम के चलते मीडिया अधिकार मंच भारत के माध्यम लोगों को जन जागरूक कर अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना प्रभारी को किया सम्मानित |   ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र नई किरण कार्यक्रम के चलते मीडिया अधिकार मंच भारत के माध्यम लोगों को जन जागरूक कर अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना प्रभारी को किया सम्मानित  )

उत्तर प्रदेश औरैया मीडिया अधिकार मंच भारत कार्यक्रम के दौरान महेन्द्र वर्मा ने दो दर्जन से अधिक लोगों के श्रम कार्ड बनाकर शासन के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के पति जागरूक किया है |  इससे पूर्व मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने महिला थाना प्रभारी प्रीती सेंगर को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के माध्यम सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है | वहीं पर दूसरी ओर मीडिया अधिकार मंच भारत के माध्यम जन जागरूक चौपाल में देवेंद्र सिंह ट्रेफिक इंस्पेक्टर औरैया, बिजय प्रकाश वर्मा जी टी सी मनरेगा अधिकारी औरैया, इसके साथ मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय महासचिव डा. नसीम खान, प्रमोद सिंह, संस्थापक नेकी की राह, शान मुहम्मद प्रदेश सचिव, जिला प्रभारी हमीद खां, जिला प्रचार मंत्री अजरुददीन, जूली गौतम, महेन्द्र वर्मा आदि कई लोग उपस्थिति रहे।

  ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!