उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार सभी थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा सोहदो पर कसा गया शिकंजा बेकार घुमने वालें जायेंगे जेल । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार सभी थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा सोहदो पर कसा गया शिकंजा बेकार घुमने वालें जायेंगे जेल )
उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को/शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में वार्ता की गयी ।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )