वाराणसी कोरोना वैक्सीन का टीका न लगवाने वाले हो जाइए सावधान, घर पर क्रास का निशान लगाएगी सरकार | ( धनंजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( वाराणसी कोरोना वैक्सीन का टीका न लगवाने वाले हो जाइए सावधान, घर पर क्रास का निशान लगाएगी सरकार )

वाराणसी कोरोना का टीका न लगवाने वाले लोगों के घर पर अब क्रॉस का निशान लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग सोमवार से घर-घर टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है। इस दौरान टीका लगवाने वाले और न लगवाने वाले दोनों घर चिह्नित होंगे। जिन घरों में भी क्रॉस का निशान दिखाई देगा‌ उस घर के सभी सदस्यों को टीका लगाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार घरों को पहचानने के लिए आशा कार्यकत्रियों को ये जिम्मेदारी दी गई है।इस अभियान के दौरान एएनएम घरों में जाकर टीका लगाएंगी। जहां कोई नहीं मिलेगा उस घर के बाहर निशान लगा दिया जाएगा।आशाओं से ये भी कहा गया है कि जिस घर में कोई एक सदस्य भी टीका लगवाने से रह गया है तो वहां निशान लगा दें। जिस घर में लोगों ने पहली डोज लगवा ली है,उस घर में निशान नहीं लगेगा,बल्कि उनकी डोज अंकित की जाएगी। इसी तरह जिनको दूसरी डोज लगवाने में समय है, उनके घर भी ये अंकित किया जाएगा।जिस घर में परिवार के सभी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है उस घर पर वैक्सिनेशन कम्प्लीट का निशान होगा। इस अभियान में शामिल आशा और एएनएम के पास लाल, सफेद और नीली चॉक होगी। इस चाॅक से वे घरों के रंग के अनुरूप चॉक से निशान लगाएंगी।सफेद घर है तो लाल या नीली चॉक से निशान लगाया जाएगा, ताकि निशान दिखाई दे। जिले में 15 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ है। 18 से ज्यादा उम्र के 29 लाख 64 हजार 71 लोगों को कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अभी तक लगभग 27 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है। अभी भी लगभग डेढ़ लाख लोग हैं,जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। दूसरी डोज में जिला काफी पीछे है। अभी तक सिर्फ लगभग साढ़े नौ लाख लोगों को ही दूसरी डोज लगी है।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!