वाराणसी फूलपुर करखियाव डीएम आगामी 23 दिसम्बर को अमूल प्लांट का शिलान्यास पीएम के कार्यक्रम स्थल का डीएम ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश सभा में लेगेगी सिर्फ 20,000 कुर्सी। ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

 ( फूलपुर करखियाव डीएम आगामी 23 दिसम्बर को अमूल प्लांट का शिलान्यास पीएम के कार्यक्रम स्थल का डीएम ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश सभा में लेगेगी सिर्फ 20,000 कुर्सी )

वाराणसी फूलपुर करखियाव स्थित अमूल प्लांट के शिलान्यास के लिए 23दिसम्बर को पीएम के कार्यक्रम तैयारियों के बावत डीएम कौशलराज शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को तमाम खामिया मिलने पर दूर करने का निर्देश दिया ।कार्यक्रम स्थल पर डीएम ने अमूल के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रुपरेखा पर गहन मंथन किया। डीएम ने बैठक में पीएम के मंच से लेकर वाहनों के पार्किग सहित सुरक्षा ब्यवस्था की समीक्षा की।डीएम ने अमूल के अधिकारियों से अमूल की चहारदीवारी को 20तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।डीएम ने कार्यक्रम का विस्तृत प्लानिग शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।जिससे कार्यक्रम की डीपीआर बनाकर पीएमओ को भेजा जा सके। पीएम के सुरक्षा को लेकर एसपीजी के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश दिया है।पीएम के कार्यक्रम में अमूल एक लाख लोगों के बैठने के लिए पहले कुर्सियों को लगाने की ब्यवस्था किया था।लेकिन कई समस्याओं के कारण सीमित कर दिया गया है।अब 20 हजार की अनुमति दी गई है।इसमें सबसे बड़ी समस्या वाहनों के पार्किग की रही।इसलिए कार्यक्रम को सीमित किया जा रहा है। हाइवे पर दो जगह पार्किग होगा।अब पीएम के मंच के सामने मात्र 4 ब्लाक बनेगे।प्रत्येक ब्लाक में चार हजार कुर्सियों लगाई जाएगी।एक ब्लाक में आम लोगो के बैठने लिए बड़ा मैदान खाली रहेगा।चार हजार कुर्सिया अतिरिक्त उपलब्ध रहेगी।डीएम के साथ एसएसपी ग्रामीण अमित वर्मा के अलावा अमूल के जनरल मैनेजर विपिन पटेल,चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी कामराज चौधरी,तहसीलदार न्यायिक रामनाथ,प्रॉजेक्ट इंचार्ज आलोक मणि मिश्र प्रमुख रहे।

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!