उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद थाना लाइनपार पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान 2012 से फरार वांक्षित चल रहे हिस्ट्रीशीटर ( न0 47 A ) को गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे । ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद थाना लाइनपार पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान 2012 से फरार वांक्षित चल रहे हिस्ट्रीशीटर ( न0 47 A ) को गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाँछित / वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16.12.21 को थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 1. पप्पू राठौर पुत्र बाबूलाल राठौर निवासी महताब की ठार रामनगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद जो वर्ष 2012 से माननीय न्यायालय से फरार चल रहा है (वारण्ट) व 2. हिस्ट्रीशीटर नं0 74ए अबरार पुत्र अख्तर खान निवासी नई आबादी दतौजी कला थाना लाइनपार जो वर्ष 2018 से माननीय न्यायालय से फरार चल रहा है , (वारण्ट) को इनके घरो से गिरफ्तार किया गया । जिनको माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1. पप्पू राठौर पुत्र बाबूलाल राठौर निवासी महताब की ठार रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 268/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
1. HS74ए अबरार पुत्र अख्तर खान निवासी नई आबादी दतौजी कला थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 467/17 धारा 102/41 द0प्र0सं0 व 411 आईपीसी थाना कादर चौक बदायूं ।
2. मु0अ0सं0 531/17 धारा 392 आईपीसी थाना उक्षियान जनपद बदायूं ।
3. मु0अ0सं0 457/17 धारा 102/41 द0प्र0सं0 व 411 आईपीसी थाना कादर चौक जनपद बदायूं ।
4. मु0अ0सं0 116/17 धारा 394 आईपीसी थाना कादर चौक जनपद बदायूं ।
5. मु0अ0सं0 452/17 धारा 394 आईपीसी थाना कादर चौक जनपद बदायूं ।
6. मु0अ0सं0 757/17 धारा 392 आईपीसी थाना कादर चौक जनपद बदायूं ।
7. मु0अ0सं0 136/17 धारा 394 आईपीसी थाना कादर चौक जनपद बदायूं ।
8. मु0अ0सं0 59/19 धारा 395 आईपीसी गंज डुण्डवारा जनपद कासगंज ।
9. मु0अ0सं0 398/2007 धारा 457/380/411 आईपीसी छतारी जनपद बुलन्दशहर ।
10. मु0अ0सं0 41/16 धारा 324 /504/506 आईपीसी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 214/007 धारा 457/380 आईपीसी थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर ।
12. मु0अ0सं0 536/007 धारा 392/411 आईपीसी थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर ।
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )