उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र विगत दिनों श्याम देवी इंटर कालेज के दबंग टिचर ने 14 वर्षीय नाबालिग क्षात्र को गाली देने से मना करनें पर तोड़ा हाथ परिजनों को भी मारा पीटा प्रशासन से लगाई गुहार । (  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

 

 

( पीड़ित छात्र रोहित एवं उसके परिजन )

( फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र विगत दिनों श्याम देवी इंटर कालेज के दबंग टिचर ने 14 वर्षीय नाबालिग क्षात्र को गाली देने से मना करनें पर तोड़ा हाथ परिजनों को भी मारा पीटा प्रशासन से लगाई गुहार  )

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र में रहने वाले 14 साल के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिक बच्चे को अध्यापक द्वारा क्लास में गाली देने का विरोध करना पड़ा भारी अध्यापक की प्रिंसिपल से शिकायत करने पर अध्यापक ने 8 कक्षा मैं पड़ने वाले 14 साल के नाबालिक बच्चे का मरोड़ कर तोड़ा हाथ ।आठवीं कक्षा मैं पढ़ने वाले 14 साल के नाबालिग रोहित ने टीचर पर आरोप लगाते हुए बताया की मेरे टीचर क्लास में गाली देकर बात करते हैं जब मैंने इसका विरोध किया और अपने माता-पिता के साथ लेकर प्रिंसिपल से जब टीचर की शिकायत की तो मेरे टीचर ने गुस्से से तिल मिलाकर हाथ मरोड़ कर मेरा हाथ तोड़ दिया जब हमने मामले की शिकायत पुलिस में की तो हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई फिर मामले को लेकर जब रोहित के माता पिता जिलाधिकारी से मिले तो उन्हें आश्वासन दिया गया दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी और उन्हें न्याय मिलेगा

(  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!