हाथरस आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर बुजुर्ग दम्पत्ति बाइक सवार को टैम्पो टक्कर मारकर हुआ फरार दम्पत्ति हुए जनता ने पहुंचाया अस्पताल। ( संवाददाता अनिल चौधरी की खास रिपोर्ट हाथरस )

( हाथरस आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर बुजुर्ग दम्पत्ति बाइक सवार को टैम्पो टक्कर मारकर हुआ फरार दम्पत्ति हुए जनता ने पहुंचाया अस्पताल )
हाथरस आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित मां कंकाली मंदिर के निकट टेंपो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार गांव सीकुर निवासी रवेंद्र कुमार पुत्र शंकर लाल, अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ किसी काम से बाइक द्वारा आगरा जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही वह मां कंकाली मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे चल रहे टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गये और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।घटना के बाद टैंपो चालक मौके से टेंपो सहित फरार हो गया। उधर लोगो की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायल दंपत्ति को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये।समाचार लिखे जाने तक घटना की दर्ज नहीं हुई थी रिपोर्ट |