उत्तर प्रदेश कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र विगत दिनों दो पक्षों मे हुए जमीनी विवाद में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत। ( अतुल काश्यप की खास रिपोर्ट )

( कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र विगत दिनों दो पक्षों मे हुए जमीनी विवाद में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत )
उत्तर प्रदेश कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र नवेड़ी क़स्बे दो दिन पूर्व दो पक्षों में जमीन को लेकर हुआ था विवाद बुजुर्ग महिला की मौत म्रतक के परिजनों का आरोप झगड़े में घायल होने से इलाज के दौरान हुई महिला की मौत परिजनों ने शव हाईवे में रखकर सडक़ किया जाम | सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कराया शान्त खुलवाया जाम | दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग हुए थे घायल | झगड़े की सूचना पर पुलिस ने की दोनों पक्ष के लोंगो पर की थी कानूनी कार्यवाही |