उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद सिरसागंज क्षेत्र में श्रीमद्भागवत के हो रहे कार्यक्रम में बड़े धूमधाम बैंडबाजे के साथ 251 कलश की निकाली गई कलशयात्रा । ( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद सिरसागंज क्षेत्र में श्रीमद्भागवत के हो रहे कार्यक्रम में बड़े धूमधाम बैंडबाजे के साथ 251 कलश की निकाली गई कलशयात्रा )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद सिरसागंज कलश यात्रा 251 कलशों में गंगाजल भरकर मुख्य मार्ग से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा में महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनकर सम्मिलित हुईं। कथा व्यास क्रान्तिकारी राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेव जी सरस्वती महाराज द्वारा कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 तक की जाएगी कलश यात्रा में रथ पर सवार महामण्डलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेव जी सरस्वती महाराज चल रहे थे। वहीं सैकडो की संख्या में बच्चे केशरिया पताका लेकर कलश यात्रा की अलग ही छटा विखेर रहे थे। कलश यात्रा का जगह-जगह फूलों की बरसात से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कथा वाचक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य का जीवन सफल होता है और जीवन में कई खुशियां आ जाती हैं। कलश यात्रा में परीक्षित श्रीमती सरला देवी, विनोद कुमार शिवहरे, आयोजनकर्ता संत कुमार (सोनी शिवहरे) चैयरमैन, उत्तम शिवहरे, मोहन शिवहरे, विपिन शिवहरे, टिंकू बघेल, राहुल , सोनू शिवहरे, राहुल राजौरिया, शौर्य गुप्ता, सत्यम, सनी बाबू, शिवंाग शिवहरे के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाएं-पुरुष साथ चल रहे थे |
( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )