उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद चुड़ी कारखानों द्वारा चुड़ी जुड़ाई मजदूरों पर हो रहे उत्पीड़न की समस्याओं के निस्तारण हेतु किया गया धरना प्रदर्शन मौके पर आला अधिकारियों ने दिलाया आश्वासन तोड़ा आमरण-अनशन। ( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राज कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट )

 

( फिरोजाबाद चुड़ी कारखानों द्वारा चुड़ी जुड़ाई मजदूरों पर हो रहे उत्पीड़न की समस्याओं के निस्तारण हेतु किया गया धरना प्रदर्शन मौके पर आला अधिकारियों ने दिलाया आश्वासन तोड़ा आमरण-अनशन )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद में चूड़ी जुड़ाई मजदूरों द्वारा दिन शुक्रवार 17 दिसंबर 2021 को सहायक श्रम आयुक्त नई बस्ती फिरोजाबाद में एक किया गया आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन |  मजदूरों के नेता रामदास मानव ने कहा की चूड़ी जुड़ाई मजदूरों का कारखाने दार द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है शासना आदेश के खिलाफ जाकर कम भुगतान कर रहे हैं शासन आदेश को लागू कराने के लिए आमरण अनशन किया जा रहा है वही शाम होते-होते सीओ सिटी व नगर मजिस्ट्रेट ने धरना स्थल पर पहुंचकर मजदूरों आश्वासन देते हुए धरने को खत्म करया व आमरण अनशन भी पानी पिलाकर खत्म कराया गया |

( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!