वाराणसी काशी विश्वनाथ बाबा भोलेनाथ की नगरी की चर्चा एंव भव्यता देख सपा MLC हुए फिदा यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित कराने की की मांग | ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( काशी विश्वनाथ बाबा भोलेनाथ की नगरी की चर्चा एंव भव्यता देख सपा MLC हुए फिदा यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित कराने की की मांग )

वाराणसी  बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद हर तरफ धाम की भव्यता की चर्चा है।धाम की भव्यता को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा हैं।इसी कड़ी में विधान परिषद सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने विधान परिषद में मांग उठा दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित कराने के लिए पहल करे। सपा एमएलसी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया जाए और नियम 59(5) के तहत सभापति की अनुज्ञा से सदन में प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नियोजित तरीके से और अकल्पनीय विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर को विशाल और सुंदर बनाने हेतु बधाई देता हूं,उन सब को भी हार्दिक बधाई देता है,जिन्होंने इसमें सहयोग दिया। कड़ी मेहनत करने वाले अनेक मजदूर एवं अधिकारी व कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं। सपा एम‌एलसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा अधिनियमित काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद वाराणसी अधिनियम 2018 के अंतर्गत करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से गंगा तट पर नवनिर्मित 5,27,760 वर्ग फीट पर विश्वनाथ धाम का निर्माण व लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।ये अद्भुत कार्य कई शताब्दी की पीढ़ियों तक स्मरण किया जाएगा। सपा एम‌एलसी ने कहा कि अब किसी भी दर्शनार्थी के साथ बदसलूकी नहीं होगी। 3500 वर्ग मीटर वाले इस विशाल क्षेत्र की वजह से शिवरात्रि पर गोदौलिया से चौक तक लंबी लाइन अब नहीं लगानी पड़ेगी। 2005 में एक अफसर ने मंदिरों की दीवारों पर रासायनिक पेंट पोतवा दिया था।इसे हटाया जाना व मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करवाना हम लोगों की पुरानी मांग थी।अब इस मंदिर का और विकास हो गया है।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!