उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने के नाम पर बार बार ठगी का बना शिकार फिर भी आधार कार्ड न बन्ने पर खाया जहरीला पदार्थ मौके पर पहुंची पुलिस करया अस्पताल में भर्ती बचाई जान जांच में जुटी पुलिस। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने के नाम पर बार बार ठगी का बना शिकार फिर भी आधार कार्ड न बन्ने पर खाया जहरीला पदार्थ मौके पर पहुंची पुलिस करया अस्पताल में भर्ती बचाई जान जांच में जुटी पुलिस )
उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के ककरऊ कोठी क्षेत्र में एक युवक ने नीला थोता नाम जहर किया सेबन ,गंभीर हालत में उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती ,घटना के पीछे आधार कार्ड बनबाने के लिये दर दर की ठोकरे खाने के बाद भी नही बना आधार कार्डअस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा युवक उमेश है युबक की माने तो हर ब्यक्ति की मूलभूत जरूरत आधार कार्ड न बनने की बजह से छुब्द हो गया था जहर खाकर जान देने की कोशिश कर डाली वो तो गनीमत रही पीड़ित युबक समय रहते इलाज के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहा उपचार जारी है इलाज के दौरान पीड़ित युवक ने बताया है आधार कार्ड बनवाने के लिये दर दर की ठोकरे खाने के बाद ठगा गया इसके बाद भी आधार नही बना जिसके कारण कही भी नोकरी नही मिल रही थी ,जिससे परेशान होकर युवक ने नीला थोता नामक जहर का सेबन कर लिया घटना की सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )