उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र में प्यार में पागल बेटी अपनी ही शादी के एक दिन पहले अपने परिवार को चाय में निशीला पदार्थ पिलाकर पैसा जेवर लेकर प्रेमी संग हुईं फरार सभी परिजन पहुंचे अस्पताल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। ( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( बाइट- युवती की बहन )
( फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र में प्यार में पागल बेटी अपनी ही शादी के एक दिन पहले अपने परिवार को चाय में निशीला पदार्थ पिलाकर पैसा जेवर लेकर प्रेमी संग हुईं फरार सभी परिजन पहुंचे अस्पताल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबादफ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के कौशल्या नगर क्षेत्र में एक युबती कामिनी की बारात आने से पहले ही घरवालों को नशीली चाय पिलाई ओर आभूषण ओर नकदी लेकर फरार हो गयी ,घटना की सूचना पहुची पुलिस मामले की जांच कर रही है ,चाय पीने से 6 लोग अचेत हुए है ,जिनका उपचार जारी है | एक युबती बारात आने से पहले ही घर वालो को नशीली चाय पिलाकर रफूचक्कर हो गयी ,परिजनों की माने तो काल्पनिक नाम महिला की बारात शनिबार को आनी थी ,उससे पहले शुक्रवार की रात को संगीत के दौरान घरवालों को नशीली चाय पिलाई ,चाय पीने के समय घर मे 6 लोग अचेत हो गए ,इसी दौरान युबती दुल्हन बनने से पहले घर का कीमती सामान समेट कर फरार हो गयी ,घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने केश दर्ज कर लिया है ,ओर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )