उत्तर प्रदेश आगरा थाना खंदौली क्षेत्र में वैक्सीन लगवाने गई महिला सीएचसी के कमर्चारी ने महिला के संग छेड़छाड़ व मारपीट कर कान के कुंडल लेकर हुआ फरार मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। ( अमरीश शाक्य योगेश पाठक आगरा )

( आगरा थाना खंदौली क्षेत्र में वैक्सीन लगवाने गई महिला सीएचसी के कमर्चारी ने महिला के संग छेड़छाड़ व मारपीट कर कान के कुंडल लेकर हुआ फरार मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी )
उत्तर प्रदेशआगर थाना खंदौली क्षेत्र के नाई की सराय स्थित सीएचसी सेंटर पर वैक्सीन लगवाने आयी महिला से कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सरोज हॉस्पिटल के निकट जलेसर रोड की रहने वाली वर्षा पत्नी प्रकाश मंगलवार को नाई की सराय स्थित सीएचसी सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए आई थी । सीएचसी सेंटर पर काफी भीड़ थी, इस बीच एक कर्मचारी से वर्षा का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर कर्मचारी ने महिला के साथ मारपीट कर दी। हंगामा होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी मुड़ी फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस के आने से पहले ही कर्मचारी मौके से भाग गए। वही इस संबंध में एसओ खंदौली अवधेश कुमार गौतम ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट आगरा )