उत्तर प्रदेश आगरा थाना पिनाहट पुलिस ने घरेलू घर में छापा मारकर 8400 रुपए ताश के पत्ते व दो मोटरसाइकिल बरामद कर पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( विघारम वर्मा की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना पिनाहट पुलिस ने घरेलू घर में छापा मारकर 8400 रुपए ताश के पत्ते व दो मोटरसाइकिल बरामद कर पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश आगरा पिनाहट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के मोहल्ला नया पुरा में एक मकान में सजे जुए के फड़ पर छापा मारकर दिया। जिसमें पुलिस ने पांच जुआरियो को दबोच लिया। दो जुआरी भागने में सफल हो गऐ। पुलिस ने जुए के फड़ से 8400 रुपए ,ताश के पत्ते व दो मोटरसाइकिल मौके से बरामद की है।पुलिस पूछताछ में पकड़े गऐ जुआरियो ने अपने नाम विजेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी पडुआ पुरा पिनाहट, रविसिंह पुत्र कमोद सिंह निवासी गुर्जा बसोनी, राजन सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी गुर्जा बसोनी, रमजान उर्फ बबलू पुत्र भागीरथ सिंह निवासी क्योरी बीच का पुरा, कुंभकरण पुत्र कप्तान सिंह निवासी क्योरी बीच का पुरा बताया है।वही दो अभियुक्त ज्वाला पुत्र पातीराम निवासी पूरनपुरा पिनाहट, आलोक पुत्र हरिओम निवासी मोहल्ला रघुनाथपुरा पिनाहट भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए जुआरियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया। वही इस मामले में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई एक मकान में बड़े पैमाने पर जुआ हो रहा है। पुलिस द्वारा मकान की घेराबंदी कर पांच जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। वही दो जुआरी भागने में सफल रहे हैं ।