उत्तर प्रदेश कानपुर थाना महाराज पुर पुलिस व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता आगामी चुनाव में खपाने हेतु अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारकर किया बड़ा खुलासा भारी मात्रा में बनें अधबने व रा मिटीरियल बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । ( धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )

( कानपुर थाना महाराज पुर पुलिस व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता आगामी चुनाव मे खपाने हेतु अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारकर किया बड़ा खुलासा भारी मात्रा में बनें अधबने व रा मिटीरियल बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश कानपुर थाना महाराज पुर आउटर व स्वाट टीम को मिली सफलता चुनाव में असलहा खपाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ पूरब से पश्चिम तक होती थी अवैध असलहों की सप्लाई काफी मात्रा में अवैध असलहा बनाने का सामान भी हुआ बरामद महाराजपुर थाना छेत्र में चल रही थी फैक्ट्री स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद की मुख्य भूमिका ।
( धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट )