उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद थाना क्षेत्र तेलंगाना से आये गुमशुदा युवक को पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद युवक के फोन से उसके परिजनों को बुला कर किया सुपुर्द परिजनों के चेहरे पर छाई खुशियां। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया फफूंद थाना क्षेत्र तेलंगाना से आये गुमशुदा युवक को पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद युवक के फोन से उसके परिजनों को बुला कर किया सुपुर्द परिजनों के चेहरे पर छाई खुशियां )
उत्तर प्रदेश औरैया के अंतर्गत फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हौ से एक सूचनाकर्ता द्वारा डायल-112 पर सूचना दी गई कि एक अज्ञात व्यक्ति घूम रहा है जो हिन्दी न ही बोल सकता है न ही समझ सकता है इस सूचना पर तत्काल पीआरवी 1391 द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक को थाना फफूंद में पहुंचा दिया गया। थाना फफूंद पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद युवक के फोन से उसके घर का नम्बर पता किया गया जिससे युवक का नाम पितला रवि पुत्र पितला शैलू निवासी कैनाल बाउन्ड्री टीचर्स कालोनी आरमूर निजामाबाद तेलंगाना के रुप में पहचान हुई। पुलिस द्वारा युवक के परिजन, पिता पितला शैलू व माता पितला चिन्नू बाई को बुलाकर दस्तावेजों का निरीक्षण कर सकुशल सुपर्द कर थाने से विदा किया गया।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )