उत्तर प्रदेश आगरा थाना खेड़ा राठौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्षेत्र में विगत दिनों हुई दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या मामले में 3 अभियुक्तों को किया गिरफतार। ( योगेश कुमार पाठक केविघाराम वर्मा की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना खेड़ा राठौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्षेत्र में विगत दिनों हुई दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या मामले में 3 अभियुक्तों को किया गिरफतार )
उत्तर प्रदेश आगरा बाह थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र चित्रपुरा में जमीनी विवाद में दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को नदगवां के पास आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | जमीनी विवाद में दो चचेरे भाइयों की 2 दिन पूर्व दबंगों ने गोली मारकर की थी हत्या | एसएसपी आगरा ने पुलिस की तीन टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी को किया था गठित, पुलिस को मिली सफलता | मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी कल्याण सिंह उर्फ गजेंद्र सिंह सहित अशोक सिंह एवं शिवकुमार को किया गिरफ्तार | पुलिस ने आरोपियों से अबैध दो देसी तमंचा,6 जिंदा कारतूस, सहित एक बल्लम हथियार किए बरामद | पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या के मामले में की कार्रवाई, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश जारी |
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )