दिल्ली पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना जी के तत्वाधान शक्ति फाउंडेशन द्वारा निर्भया कांड को नजर में रखते हुए महिलाओं व बच्चों को जागरूक करने अभय कार्यक्रम का किया आयोजन । ( राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट दिल्ली। )

 

 

( दिल्ली पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना जी के तत्वाधान शक्ति फाउंडेशन द्वारा निर्भया कांड को नजर में रखते हुए महिलाओं व बच्चों को जागरूक करने अभय कार्यक्रम का किया आयोजन। )

दिल्ली शक्ति फाउंडेशन द्वारा निर्भया कांड को नजर में रखते हुऐ दिल्ली के पुलिस मुख्यालय के आदर्श ऑडिटोरियम में पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना जी के तत्वाधान में अभय कार्यक्रम लांच करा गया, जिसमें दिल्ली के स्पेशल पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों को जागरूकता अभियान के बारे में बताया गया किस तरह से महिलाओं और बच्चों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए, *इस कार्यक्रम में मानव संरक्षण कल्याण संगठन की महिला टीम की अध्यक्षा श्रीमती पूजा शर्मा श्रीमती पायल गुप्ता सु श्री फाएका खान के अलावा दिल्ली की अलग-अलग अनेकों एनजीओ एवं पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए । पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना जी द्वारा ईमानदार महिला पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया  गया। श्री अस्थाना जी ने बताया कि हम सभी को जरूरत है घर घर एवं सभी स्कूलों में जाकर इसको जागरूक करना चाहिए और उसमें पुलिस विभाग द्वारा सभी एनजीओ एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं की हर संभव मदद करी जाएगी । शक्ति फाउंडेशन द्वारा ए. बी. सी. डी. ऑफ सेफ्टी नाम से किताब का विमोचन भी करा गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम के समापन के बाद ऑडिटोरियम में सभी के जल पान की व्यवस्था भी करी गई ।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!