उत्तर प्रदेश आगरा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र शार्ट सर्किट से धागे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जान पर खेलकर बचाई मां बेटी की जान। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र शार्ट सर्किट से धागे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जान पर खेलकर बचाई मां बेटी की जान )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र शार्ट सर्किट से धागे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जान पर खेलकर बचाई । फैक्ट्री में मौजूद मां बेटी को आग में जिंदा जलने से बचाया ।लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा । मौके पर पहुंची लगभग आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू । फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जान पर खेलकर बचाई 2 लोगों की जान । फैक्ट्री में मौजूद मां बेटी को आग में जिंदा जलने से बचाया ।
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )