उत्तर प्रदेश औरैया थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा व पुलिस की एसओजी/साइबर/सर्विलांस टीम ने ऑनलाइन फ्राॅड करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का किया बड़ा खुलासा 08 अदद मोबाइल फोन, कई अदद फर्जी आई0डी0 पर ली गयी सिम, बलैनो कार व 9,770रू0 नगद बरामद कर मास्टर माइण्ड सहित 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा व पुलिस की एसओजी/साइबर/सर्विलांस टीम ने ऑनलाइन फ्राॅड करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का किया बड़ा खुलासा 08 अदद मोबाइल फोन, कई अदद फर्जी आई0डी0 पर ली गयी सिम, बलैनो कार व 9,770रू0 नगद बरामद कर मास्टर माइण्ड सहित 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तातार )
उत्तर प्रदेश औरैया थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा व पुलिस की एसओजी/साइबर/सर्विलांस टीम ने ऑनलाइन फ्राॅड करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का किया बड़ा खुलासा कुछ समय से जनपद में लगातार ऑन लाइन ठगी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसमें पीड़ित को ऑनलाइन फ्राड करने वालों के द्वारा फोन काल करके रिश्तेदार/मित्र बताकर उनके खाते फोनपे व यूपीआई के माध्यम से रूपयों की ठगी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में साइबर सेल औरैया द्वारा प्राप्त हो रही षिकायतों के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित थी। उत्तर प्रदेष शासन की मंषा के अनुरूप साइबर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही व जनता में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता हेतु चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों व कार्यषालाओं केे क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री षिष्यपाल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस/साइबर टीम व जनपदीय पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा विभिन्न इलैक्ट्रोनिक व मेनुअल साक्ष्यों को संकलित करने हुए कुछ लोगों को चिन्हित किया गया था। जिसके क्रम मे दिनांक 19.12.2021 को एसओजी/सर्विलांस/साइबर व थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आॅन लाइन ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को चेकिंग के दौरान डीपीएस स्कूल के पास से गिरफ्तारी की गयी जिनकी जामा तलाषी से विभिन्न कम्पनियों के 08 अदद मोबाइल फोन, फर्जी आई0डी0 पर प्राप्त किये गये कई सिम कार्ड व 9,770रू0 नगद बरामद हुए।
*अपराध करने का तरीका/पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ में मुख्य अभियुक्त त्रिवेन्द्र शर्मा उर्फ तरन द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर पष्चिम बंगाल व असम के रिष्तेदारों व दलालों के माध्यम से फर्जी आई0डी0 पर सिम कार्ड 1000रू0 में लेते है एवं इन सिम कार्ड के द्वारा हम लोग रेण्डमली नम्बरों पर काॅल करते है तथा उन्हे रिष्तेदार/दोस्त बताकर उनसे बाते करते है फिर उन्हे भरोसे में लेकर उनके यूपीआई/फोनपे के माध्यम से पैसे भेजने की बात करते है। फिर एमजाॅन, फिलिपकार्ट एवं अन्य ई-काॅमस शाॅपिंग प्लेटफार्म के माध्यम से पेमेन्ट रिक्वेस्ट उनके फोनपे पर भेजते है तथा काॅल पर ही उक्त पेमेन्ट रिक्वेस्ट पर पे-बटन दबाने के लिये बोलते है। पे-बटन दबाने पर यूपीआई पिन डालते ही उनके खाते से पैसा हम अपने आॅनलाइन बैंक खाते (फैडरल बैंक, ए0यू0 बैंक, कोटक बैंक, पे-टीएम बैंक, सिटी बैंक) में डलवा लेते है। उक्त एकाउंट भी फर्जी आई0डी0 पर आॅनलाइन ही हमने खोल रखे है। इन पैसों को हम लोग अपने साथियों के एकाउंट, पेट्रोल पम्प, आॅन लाइन शाॅपिंग आदि के माध्यम से निकलवाकर प्रयोग करते है।
अभियुक्तगणों से प्राप्त हुए मोबाइल फोन व सिम कार्ड के नम्बरों के सम्बन्ध में साइबर सेल के आॅन लाइन षिकायत पोर्टल पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा अन्य राज्यों तथा उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में भी कई साइबर ठगी की घटना की गयी है। जिनमें से कुछ का विवरण निम्नवत् है-
1. अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 22.11.2021 को अमन कुमार विमल नि0 बदांयू के साथ मो0नं0 8791206429 से काॅल करके 94,000रू0 की ठगी की गयी थी।
2. अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.11.2021 को मनोज कुमार नि0 बागपत के साथ मो0नं0 8791206429 से काॅल करके 21,500रू0 की ठगी की गयी थी।
3. अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 23.11.2021 को रोहित नायक नि0 अलीगढ के साथ मो0नं0 7099546688 से काॅल करके 3,500 रू0 की ठगी की गयी थी।
4. अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 14.10.2021 को पूनम तिवारी नि0 मैनपुरी के साथ मो0नं0 7099546688 से काॅल करके 50,000रू0 की ठगी की गयी थी।
5. अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 30.10.2021 को सुषील कुमार नि0 नजफगढ दिल्ली के साथ मो0नं0 8099034005 से काॅल करके 5,000रू0 की ठगी की गयी थी।
6. अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.10.2021 को षिवराज शाक्य नि0 बसरेहर जनपद इटावा के साथ मो0नं0 7099546688 से काॅल करके 17,500रू0 की ठगी की गयी थी।
7. अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 22.11.2021 को मुकेष नि0 शमषाबाद आगरा के साथ मो0नं0 8099024388 से काॅल करके 2,30,000रू0 की ठगी की गयी थी।
अभियुक्तगण के प्राप्त मोबाइल फोन व मोबाइल नम्बरों से कई आॅनलाइन बैंक अकाण्ट संचालित होना ज्ञात हुआ है जिनसे विगत 03 माह में करीब 15 लाख रूपये आॅनलाइन ठगी से प्राप्त होना ज्ञान हुआ है तथा अभियुक्तगण द्वारा इस वर्ष करीब 40-50 लाख रूपये का लेन-देन आॅनलाइन ठगी के माध्यम से अर्जित किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. त्रिवेन्द्र शर्मा उर्फ तरन पुत्र हाकिम शर्मा नि0 ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
2. नरेष पुत्र प्रेम सेनी नि0 कंचनपुरा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
3. लोकेष उर्फ कलुआ पुत्र दिनेष नि0 मुडसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
*गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्तगण-*
1. हसन पुत्र दीनु नि0 ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
2. सोनू पुत्र हुल्लन नि0 ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
*बरामदगी-*
1. 9,770रू0 नगद।
2. 01 एप्पल 12 प्रो मोबाइल फोन (जिसकी अनुमानित कीमत 01 लाख रूपये)
3. 07 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियां)
4. 01 बलेनो कार फर्जी नम्बर।
5. कई फर्जी आईडी कार्ड
6. फर्जी आईडी से प्राप्त की गयी सिम कार्ड
*आपरााधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 919/21 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कोतवाली जनपद औरैया।
2. मु0अ0सं0 514/19 धारा 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना विधूना जनपद औरैया।
3. मु0अ0सं0 244/21 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा।
4. मु0अ0सं0 543/21 धारा 420, 379 भादवि थाना सिटी कोतवाली जनपद बदांयू।
*पुलिस टीम-*
प्रथम टीम- श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 दीपक कुमार, का0 सर्वेष कुमार, का0 सुबोध यादव (सर्विलांस सेल), का0 तेजवीर सिंह, का0 विजय (साइबर सेल), हे0का0 प्रवीण कुमार, हे0का0 संजय कुमार, का0 ललित पटेल, का0 विवेक कुमार, का0 आकाष सिहं।
द्वितीय टीम- उ0नि0 श्री प्रषान्त कुमार, उ0नि0 श्री सुधीर भारद्वाज मय टीम।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )