उत्तर प्रदेश आगरा पिनाहट ,थाना क्षेत्र के भदरौली एसआर पेट्रोल पंप संचालक एंव कमर्चारियों ने पेट्रोल कम डालने की शिकायत पति और गर्भवती पत्नी की जमकर की पिटाई । ( योगेश कुमार पाठक के साथ विघाराम वर्मा की खास रिपोर्ट )

( आगरा पिनाहट ,थाना क्षेत्र के भदरौली एसआर पेट्रोल पंप संचालक एंव कमर्चारियों ने पेट्रोल कम डालने की शिकायत पति और गर्भवती पत्नी की जमकर की पिटाई )
उत्तर प्रदेश आगरा पिनाहट ,थाना क्षेत्र के भदरौली एसआर पेट्रोल पंप संचालक ने गर्भवती महिला और उसके पति के साथ की मार पीट जानकारी के अनुसार रामकेश पुत्र भागीरथ ग्राम रामनरी पोखर का रहने बाला हैजो थाना पिढौरा क्षेत्र में पड़ता है जब में और मेरी पत्नी शुख देवी भदरौली बाजार में सामान खरीदकर लौट रहे थे अचानक से बाइक की पेट्रोल खत्म हो गई और तो फिर रामकेश और उसकी पत्नी सुख देवी एस आर पैट्रोल पम्प पर पैट्रोल डलवाने के लिए गए जहां रामकेश ने अपनी गाड़ी में पैट्रोल डलवाई तो कम पेट्रोल डालने पर रामकेश ने विरोध किया तो उसको पेट्रोल पंप के दबंग कर्मचारियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और वहीं उसकी गर्वबती पत्नी सुख देवी अपने पति रामकेश को पिटते देख कर उसको बचाने के लिए दौड़ी तो दबंग पेट्रोल पंप संचालको ने गर्वबती महिला को भी नही बक्शा और उसको भी मारे थप्पड़ और दिया ढक्का गिरी जमीन पर जिससे दोनों पति पत्नी के चोट भी आईं है और दी धमकी जिसको को लेकर रामकेश पुत्र भागीरथ और गर्वबती पत्नी सुख देवी के साथ पिनाहट थाने पहुंचे और जहां थाने में दी तहरी और दबंग पेट्रोल पंप संचालको के खिलाफ तहरी देकर कार्यवाही की मांग
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )