वाराणसी क्राईम ब्रांच व सारनाथ पुलिस को मिली बड़ी सफलता नीट-यूजी परीक्षा की धांधली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार अब तक13 लोगों को गिरफ्तार किया तीन डॉक्टर समेत 13 लोग फरार । ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

 

(  वाराणसी क्राईम ब्रांच व सारनाथ पुलिस को मिली बड़ी सफलता नीट-यूजी परीक्षा की धांधली करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार अब तक13 लोगों को गिरफ्तार किया तीन डॉक्टर समेत 13 लोग फरार )

वाराणसी नीट-यूजी परीक्षा की धांधली में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।पीके और डॉ.अफरोज के सहयोगी वीरेंद्र कुमार वर्मा को क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस की टीम ने चंद्रा चौराहे गिरफ्तार किया है। वीरेंद्र कुमार वर्मा बस्ती जिले के थाना क्षेत्र परसरामपुर के मेदाये का रहने वाला है। गिरफ्तार वीरेंद्र के पास से पुलिस को परीक्षा से संबंधित अहम दस्तावेज मिले हैं। पुलिस को नीट-यूजी परीक्षा के कैंडिडेट के शैक्षिक प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट, आधार कार्ड, थंब इंप्रेशन, फोटोग्राफ और परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।पुलिस ने अब तक सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश उर्फ पीके समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।तीन डॉक्टर समेत 13 लोग फरार हैं। नीट-यूजी परीक्षा में धांधली करने के आरोपी डॉ. अफरोज अहमद की अग्रिम जमानत न्यायालय ने खारिज कर दी। पुलिस डॉ. अफरोज अहमद पर इनाम राशि 20 हजार बढ़ाने की तैयारी में है। सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित स्कूल में 12 सितंबर को नीट-यूजी की प्रवेश परीक्षा थी। पुलिस ने हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही बीएचयू की छात्रा जूली कुमारी को गिरफ्तार किया था।पुलिस पूछताछ में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ था। जूली कुमारी और उसकी मां बबीता देवी से सॉल्वर गैंग के सदस्यों की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि 2016 में दिल्ली के द्वारका में बीएएमएस की परीक्षा में सॉल्वर के मेंबर के रूप में गिरफ्तार हुआ था। 2021 में पीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र को वायरल करने में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था और जौनपुर जेल भेजा था। 8 सितंबर को वो जेल से जमानत पर बाहर आया था।जेल से बाहर आने पर आने पर नीट-यूजी परीक्षा में सिर्फ तीन दिन बचे थे।हम डॉ. अफरोज की जमानत कराने वाराणसी आये थे और जमानत होने पर यहां से बिहार भाग जाते।पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने एसएसपी बलरामपुर को पत्र भी लिख कर अफरोज की गिरफ्तारी में सहयोग करने की बात कही है।सीपी ने बताया कि सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।तीन डॉक्टर समेत 14 आरोपियों की तलाश जारी है।डॉ. अफरोज अहमद, डॉ. प्रिया, डॉ. गणेश, मृत्युंजय देवनाथ, दीपज्योति नाग उर्फ देबू ,आशुतोष राज, प्रवीण, प्रमोद, हामिद रजा, पीयूष, चंदन, प्रदीप्त भट्टाचार्य, संजीव, मुंतजिर की तलाश में वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच की तीन टीम बिहार, बंगाल और त्रिपुरा में दबिश दे रही है।सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!