उत्तर प्रदेश आगरा ताजगंज थाना क्षेत्र से देर रात पूरा एटीएम ले उड़े बदमाश प्रशासन के फुले हांथ पांव नही लगा सुराग बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट। )

( आगरा ताजगंज थाना क्षेत्र से देर रात पूरा एटीएम ले उड़े बदमाश प्रशासन के फुले हांथ पांव नही लगा सुराग बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस )
उत्तर प्रदेश आगरा ताजगंज थाना क्षेत्र से देर रात बदमाश ले गए पूरा एटीएम सूचना पर एसएसपी सहित कई थानों का फोर्स मौके पर जांच में जुटी पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी, सुबह तक बदमाशों की कोई भी जानकारी नही मिली पुलिस को एसएसपी ने बदमाशों का सुराग लगाने के लिए कई टीमें गठित की एटीएम में कितना कैश है पुलिस यह जानकारी करने में भी लगी ।
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )