उत्तर प्रदेश आगरा जगनेर ब्लाक विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने पैसे की लालच में एक ही उपभोक्ता के किये दो कनेकशन वसूला रुपया । ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

 

( आगरा जगनेर ब्लाक विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने पैसे की लालच में एक ही उपभोक्ता के किये दो कनेकशन वसूला रुपया )

 

उत्तर प्रदेश आगरा जिले के जगनेर सब स्टेशन का मामला. आगरा जिले के ब्लॉक जगनेर में तैनात जूनियर अभियंता पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹1000 की पत्रकार के बुआ के लड़के से अवैध वसूली की गई है जब इस मामले को मीडिया कर्मियों को पता लगा तो उन्होंने मामले की तह तक पहुंचे बुआ क्यों है एक ही व्यक्ति के विभाग ने दो कनेक्शन कर दिए एक आदमी एक ही बिल को भर सकता है कि दोनों को भरेगा कस्टमर लगातार बिल अपना जमा कर रहा है वही विभाग ने उस पर बकाया भी निकाल रखा है जब इस मामले की रिपोर्ट लगवाने के लिए अभियंता के पास गया ₹1000 ले लिए शाम के 4:00 बजे रिपोर्ट लगा दी अब इससे ऐसा प्रतीत होता है बिना पैसे लिए कोई काम होता नहीं है सरकार लाख दावे करती है लेकिन उनके कर्मचारी इसको पलीता लगा रहे हैं कई मामलों में खेरागढ़ एक्स ई एन कार्यवाही नहीं कर पाते हैं कार्रवाई करने के नाम पर लीपापोती करते नजर आते हैं  ।

 

( योगेश पाठक आगरा की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!