मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र रेलवे ट्रेक पर विकलांग युवक का पैर कटा मिला शव मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी । ( आशुतोष की खास रिपोर्ट )

( मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र रेलवे ट्रेक पर विकलांग युवक का पैर कटा मिला शव )
मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र भोगांव थाना क्षेत्र के रजवाना रोड़ स्थित जमुना सती रेलवे ट्रेक पर विकलांग युवक का पैर कटा मिला शव । मृतक के गले मे अंगोछे से लगा था फंदा । हत्या की जताई जा रही आशंका सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । बिछवां थाना क्षेत्र के नगला हिम्मत का रहने वाला है 40 वर्षीय मृतक सूर्यकांत । जांच में जुटी पुलिस ।