उत्तर प्रदेश औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ गायत्री मंदिर में एक प्रेमी युगल ने एस.पी.औरैया को लिखित शपथपत्र देकर रचाई शादी । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ गायत्री मंदिर में एक प्रेमी युगल ने एस.पी.औरैया को लिखित शपथपत्र देकर रचाई शादी )

उत्तर प्रदेश औरैया, सदर कोतवाली क्षेत्र की गायत्री नगर में स्थापित प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ गायत्री मंदिर में एक प्रेमी जोड़े ने शादी रचाई है, इससे पूर्व में दोनों प्रेमी युगलों ने एस.पी.औरैया को लिखित शपथपत्र देते हुये बताया हैकि वह दोनों एक ही गाँव मुहल्ला निवासी है जोकि काफ़ी समय प्रेम प्रसंग के चलते दोनों हंसी खुशी अपनी इक्षा से पति पत्नी के रूप में रहना चाहता है, जिसमें प्रेमिका अंजली पुत्री श्री सतीश चंद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बेरीकपरिया पोस्ट जानिस नगर थाना कोतवाली अजीतमल जिला औरैया का बताया है तो वहीं पर प्रेमी दिनेश कुमार पुत्र श्री रामकिशोर उम्र 22 वर्ष दोनों एक ही उपरोक्त गाँव के ही निवासी है, जिन्होंने दिये गये शपथपत्र के माध्यम बताया हैकि वह दोनों पति पत्नी के रूप एक साथ रह रहे है, इस पर अभी तक किसी पक्ष को कोई आपत्ति नही है, परन्तु भविष्य में यदि कोई बहकावे में आकर किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही की जाती है तो वह सरासर गलत एवं झूंठ होगी।

 

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!