उत्तर प्रदेश औरैया गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संवेदना ग्रुप – प्रसादम के वस्त्र बैंक द्वारा ठंड के दृष्टिगत रखते हुए भट्ठों पर काम कर रहे गरीब व असहायों को किये गए वस्त्र वितरण। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संवेदना ग्रुप – प्रसादम के वस्त्र बैंक द्वारा ठंड के दृष्टिगत रखते हुए भट्ठों पर काम कर रहे गरीब व असहायों को किये गए वस्त्र वितरण )
उत्तर प्रदेश औरैया गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संवेदना ग्रुप – प्रसादम के वस्त्र बैंक द्वारा खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने वाले जरूरतमन्दों को वस्त्र वितरण का कार्य रविवार तड़के 7 बजे से प्रारम्भ कर दिया गया ।। जिसके अंतर्गत संस्था के सदस्य प्रातः ही संवेदना ग्रुप कार्यलय पर एकत्र होकर अपने – अपने वाहनों से टोली बनाकर निकल पड़े । आज वस्त्र वितरण का 82वां चरण सम्पन्न हुआ । जिसके अंतर्गत बहादुरपुर स्थित भट्टे पर उपस्थित श्रमिकों को वस्त्र वितरित किये गए । ठिठुरती सर्दी में वस्त्रों को देख वृद्धों , बच्चों एवम असहायों के चेहरे खिल उठे । संस्थापक सक्षम सेंगर एवम अनुपम पोरवाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जमीनी स्तर पर जरूरतमन्दों की मदद करना है । संवेदना ग्रुप नर सेवा ही नारायण सेवा के मंत्र पर कार्य करती है । संस्था द्वारा बहुत से प्रकल्पों पर अनवरत कार्य किया जा रहा है । संस्था के संरक्षक संजीव पोरवाल ने बताया कि संस्था द्वारा यह सेवा पिछले 4 वर्षों से अनवरत जारी है । यह वितरण का छठा वर्ष है । अभी तक वस्त्र वितरण के 80 चरण हो चुके हैं । यह वितरण का 82वां चरण है । उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि सभी मिलकर अपने अनुपयोगी वस्त्रों एवम पुस्तकों को दान कर किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं ।।उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा कई प्रकल्पों पर जनसेवा के कार्य अनवरत किये जा रहे हैं । जिनमें वस्त्र बैंक के अतिरिक्त भोजन बैंक , बुक बैंक , नेकी की दीवार , निःशुल्क कॉम्पटीशन क्लास , मुक्तिधाम रथ सेवा , अंत्येष्टि स्थल , वृक्षारोपण , प्याऊ , गौरैया संरक्षण , स्वच्छता अभियान जैसे कई प्रकल्पों पर ज़मीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है । संस्था का प्रयास है कि समस्त कार्यों को इस प्रकार किया जाए कि वास्तविक मदद हो सके ।। संस्थापक सक्षम सेंगर ने अपील की कि आप सभी के द्वारा घर में अनुपयोगी रूप से रखी पुस्तकें एवम वस्त्र अतः आप सभी से करबद्ध निवेदन हैं कि अपने गृहों पर रखी अनुपयोगी पुस्तकों को दान करें । वस्त्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप सेहिमांशु यादव, अक्षय बाजपेयी, अनुभव दुबे, किशन गहोई, शेखर तिवारी, अश्वनी पाल, गोलू, मोनू पाल अवस्थी, सृजन, प्रधान, के के कुशवाहा, उत्कर्ष पाण्डेय, शिवालय, अनन्त शुक्ला , सूरज कुशवाहा, आर्यन शर्मा, आयुष चतुर्वेदी, तरुण गुप्ता, अभिषेक नागर, प्रशान्त यादववैभव तिवारी, मनु राज सेंगरसुयश अग्निहोत्री, अंकित चतुर्वेदी, रजत गुप्ताअभय कुमार, विकास, ध्रुव दुबे, आयुष दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।
(पंकज सिंह राणावत की ख़़ास रिपोर्ट )