उत्तर प्रदेश आगरा विधायक के गुर्गों ने बेखौफ दलितों को बनाया था अपना शिकार मुकदमा पंजीकृत होने पर अभी तक क्यों नही हुई गिरफ्तारी। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

 

 

( आगरा विधायक के गुर्गों ने बेखौफ दलितों को बनाया था अपना शिकार मुकदमा पंजीकृत होने पर अभी तक क्यों नही हुई गिरफ्तारी)

उत्तर प्रदेश आगरा बाह तहसील के पिनाहट कस्बा के विधायक पक्षालिका सिंह के गुर्गों पर हरिजन एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज । दलित समाज के युवक को दबंगो ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था दलित युवक के गुप्तांग में आयी थी गम्भीर चोट । बाह विधायक को वोट की मना करने पर दबंग गुर्गो गौरव परिहार ,रजत ,नारायण उर्फ चुकखा,अमन उर्फ हंडा ,कुलदीप उर्फ जमुना,सूरज ने दलित को जातिसूचक शब्दो समेत दी अभद्र गालियाँ दबंग विधायक के गुर्गों पर पूर्व में भी एक माह पूर्व 307 समेत आधा दर्जन से अधिक गम्भीर धाराओं में हुआ था मुकदमा दर्ज । बाह विधायक के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे दबंग, आखिर कब होगी इन दबंग गुंडों पर कारवाई । आगरा पुलिस इन दबंगो पर आखिर कब करेगी कार्रवाई ।

 

( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!