उत्तर प्रदेश इटावा थाना बैदपुरा पुलिस को मिली बड़ी चेकिंग के दौरान हिस्ट्री सीटर को गिरफ्तार कर एक अवैध असलहा व कारतूस किया बरामद। (अंशुल यादव की खास रिपोर्ट )

( इटावा थाना बैदपुरा पुलिस को मिली बड़ी चेकिंग के दौरान हिस्ट्री सीटर को गिरफ्तार कर एक अवैध असलहा व कारतूस किया बरामद )
उत्तर प्रदेश इटावा थाना बैदपुरा पुलिस द्वारा किया गया अति सराहनी कार्य । प्रमोद पुत्र राम सनेही निवासी छिमारा थाना बैदपुरा जनपद इटावा के कब्जे से आज दिनांक 26 12 2021 को समय 12:45 बजे इसके कब्जे से एक अदत तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किया है । थाना बैदपुरा प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रमोद कुमार थाने का पूराना हिस्ट्रीसीटर भी है । प्रमोद कुमार को मय एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
( अंशुल यादव की खास रिपोर्ट )