उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान क्लब द्वाराअश्वनी कुमार जैन के संयोजन में कार्यालय पर विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शन का किया आयोजन । (वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान क्लब द्वाराअश्वनी कुमार जैन के संयोजन में कार्यालय पर विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शन का किया आयोजन )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के तत्वावधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में कार्यालय पर एक पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को पोस्टरों पर निखारा। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस पोस्टर प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों के पोस्टर प्रदर्शित किए। जिसमें कु तर्रुन्नम ने डॉ जगदीश चंद्र बोस, विशाल यादव ने सर सी.वी.रमन, अमित कुमार ने डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम, कु रियांशी कुशवाह ने अल्बर्ट आइंस्टीन, कु महक चक ने कल्पना चावला, कु पावनी जैन एवं गोविंद सिंह ने आर्यभट्ट, बीटू बघेल ने डॉ जगदीश चंद्र बोस, साजिद अली ने सर सी. वी. रमन एवं कृष्णकांत ने डॉ ए. पी.जे. अब्दुल कलाम जी के पोस्टर बनाकर प्रतिभाग किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय वैज्ञानिकों के जीवन एवं उनके अविस्मरणीय योगदान के विषय में जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा निर्मित पोस्टरों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे वैज्ञानिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर स्वंय को वैज्ञानिक बनने के प्रति अग्रसर रखें। इस पोस्टर प्रदर्शन में प्रथम स्थान कु तर्रुन्नम, द्वितीय स्थान बीटू बघेल ने प्राप्त किया। उन्हें जिला समन्वयक अश्वनी जैन द्वारा पुरुस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करके विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया।
(वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )