उत्तर प्रदेश औरैया थाना बेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता जयपुर से जिरा व बादाम लगभग 50,0000का लदा माल ट्रक हेलपर लेकर हुआ फरार व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने लिया संज्ञान मे माल व ट्रक बरामद कर हेल्पर को किया गया गिरफ्तार । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया थाना बेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता जयपुर से जिरा व बादाम लगभग 50,0000का लदा माल ट्रक हेलपर लेकर हुआ फरार व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने लिया संज्ञान मे माल व ट्रक बरामद कर हेल्पर को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश औरैया शिकायत कर्ता राम पुत्र श्री श्याम बिहारी निवासी ग्राम धानापुर चन्दौली ने थाना बेला में लिखित तहरीर दी कि मैं ट्रक नं0 RJ 14 GJ 6744 का चालक हूं व दिनांक-24.12.2021 को न्यू श्री श्याम कार्बोफाइट कैरियर जयपुर से गाड़ी में बादाम की गिरी व जीरा लोड करके लखनऊ, इलाहाबाद व बनारस के लिए चला था। दिनांक- 25.12.2021 को ग्राम मीठेपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी में मैं नित्यक्रिया के लिए गया था तभी ट्रक में मौजूद हेल्पर सलामत अली पुत्र उम्मेद अली निवासी ग्राम जरावन थाना बेला जनपद औरैया उपरोक्त ट्रक को मय माल के साथ फरार हो गया है। इस सूचना पर थाना बेला में मु0अ0सं0 339/21 धारा 379 IPC पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
उक्त घटना की संवेदनशीलता व सरकार की मंशा तथा व्यापारियों के पुलिस के प्रति विश्वास को कायम रखने हेतु घटना के त्वरित अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना बेला पुलिस की टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
जिस क्रम में दिनांक 27.12.2021 को म0उ0नि0 पूजा सोलंकी,उ0नि0 पान सिंह मय थाना बेला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सलामत अली उर्फ इलू को रायपुर मोड से ग्राम जरावन के पास से आवश्यक घेराबन्दी कर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
*पूंछतांछ का विवरण*- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूंछताछ के दौरान बताया कि वाहन सं0 RJ 14 GJ 6744 मे हेल्पर की नौकरी करता हूं तथा वाहन को चला भी लेता हूं दिनांक 24.12.21 को मै अपने चालक राजेश राम के साथ जयपुर न्यू श्रीश्याम कैरियर से गाडी लोड करके लखनऊ इलाहाबाद बनारस का माल लेकर जा रहा था तभी मेरे चालक ने मीठेपुर जनपद मैनपुरी मे गाडी रोककर नित्य क्रिया करने हेतु मेरी सुपुर्दगी मे उपरोक्त गाडी को देखरेख करने के लिये छोडकर पास ही मे नित्य कृया करने चला गया ,गाडी मे मुझे पता था कि सामान लोड है चालक के देर से आने के कारण मेरी नियत खराब हो गयी और मै स्वयं गाडी को स्टार्ट करके स्वयं चलाकर ले आया तथा रायपुर और जरावन के बीच मे निर्जन स्थान पर खडा करके माल की विक्री के लिये ग्राहक खोज रहा था।पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में धारा 379 IPC का लोप करते हुए धारा 381 IPC के तहत अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त* -1. सलामत अली पुत्र उम्मेद अली नि0 जरावन थाना बेला जिला औरैया ।
*माल की बरामदगी* –
1.एक ट्रक नं0 RJ 14 GJ 6744 (कन्टेनर)
2. 415 कट्टे बादाम प्रति 50 KG
3. 50 कट्टे काली मिर्च प्रति 30 KG (अनुमानित कीमत करीब रु0 50 लाख)
4. 50 कट्टे जीरा प्रति 30 KG
6. 5 गत्ते केसर कुल 10 KG
*अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी टीम* – थाना बेला
1. थाना प्रभारी बेला श्री जीवाराम
2. म0उ0नि0 पूजा सोलंकी
3.उ0नि0 पान सिंह
4.का0 69 आशीष कुमार
5.का0 1336 शिवकुमार
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )