उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल एक अवैध असलहा व एक कारतूस बरामद कर दो शातिर चोरों को किया गिरफतार। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

 

( फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी हुई मोटरसाइकिल व अवैध असला कारतूस के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार )

 

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री अशोक कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान व अपराधियों की धडपकड के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बसई मौहम्मदपुर द्वारा मय पुलिस टीम के आज दिनांक 29.12.2021 को नब्बे बीघा चौराहे पर चैकिंग करायी जा रही थी । दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तगण 1.जयप्रकाश पुत्र तेजपाल निवासी नब्बे वीघा थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद व 2.जुग्नू उर्फ योगेश पुत्र रामहरी निवासी नगला बिना थाना बसई मौ0पुर फिरोजाबाद के कब्जे से एक अदद मोटरसाईकिल नं0 UP 83 W 5052 तथा जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर चोर और लुटेरे है । जो बरामद हथियार के दम पर लूट व चोरी कर लेते है । बरामद मो0सा0 दिनांक 28.12.2021 को उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा सोफीपुर हनुमान जी के मंदिर थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद से चोरी की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 131/21 धारा 379 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर पर पंजीकृत है । अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. जयप्रकाश पुत्र तेजपाल निवासी नब्बे वीघा थाना बसई मौ0पुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. जुग्नू उर्फ योगेश पुत्र रामहरी निवासी नगला बिना थाना बसई मौ0पुर फिरोजाबाद ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त जयप्रकाशः–*
1. मु0अ0सं0 131/21 धारा 379/411 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 133/21 धारा 3/25 एक्ट थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त जुग्नू उर्फ योगेशः –*
1. मु0अ0सं0 131/21 धारा 379/411 भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
*बरामदगीः-*
1. एक अदद मोटर साईकिल संख्या UP83 R 5182 रंग नीला एवं काला CD Deluxe.
2. एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

 

( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!