उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना बसई क्षेत्र विगत दिनों सौच के बहाने नाबालिग लड़की को लेकर महिला सहित तीन लोग हुए फरार लड़की की मां ने लगाया आरोप थाने में नही सुनी फरियाद किया धरना-प्रदर्शन । ( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट)

 

 

( फिरोजाबाद थाना बसई क्षेत्र विगत दिनों सौच के बहाने नाबालिग लड़की को लेकर महिला सहित तीन लोग हुए फरार लड़की की मां ने लगाया आरोप थाने में नही सुनी फरियाद किया धरना-प्रदर्शशन)

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत गांव बसई निवासी बेबी का आरोप है कि गांव बसई का ही निवासी राजकुमारी एवं उसका भाई सुनील कुमार उसका लड़का करण इन तीनों लोगों ने मेरी लड़की को भगाया है राजकुमारी का भाई मेरी लड़की को भगाकर ले गया है राजकुमारी मेरी बच्ची को शाम 5:00 बजे सोच कराने के बहाने ले गई थी जब काफी समय तक बच्चे घर पर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास उसकी खोज की जिसका कोई सुराग ना लगने पर परिवार वालों ने जानकारी दी कि आपकी बेटी पड़ोसी महिला राजकुमारी के साथ देखा गया था तभी से मेरी बच्ची गायब है हमने घटना की जानकारी नजदीकी थाना टूंडला में दी तो थाने वाले टालमटोल कर रहे हैं आज 3 दिन हो चुके हैं हमारी बेटी का कोई ठिकाना नहीं है कोई पता नहीं मिला पुलिस वाले हमें गुमराह कर रहे हैं कि आज आना कल आना शाम को आना लेकिन हमारी कोई किसी प्रकार की नहीं की जा रही है सुनवाई जहां तक कि आज भी थाना टूंडला पुलिस ने पीड़िता की नहीं ली है तहरी अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा बेबी निवासी बसाई दो-तीन दिन से अपनी बच्ची के लिए परेशान है उसको किस प्रकार का मिलता है न्याय

 

( ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!