उत्तर प्रदेश आगरा जिला थाना बसई जगनेर क्षेत्र तातपुर सब स्टेशन अधिकारी महोदय लाईनमैन की शरण में खा रहे रोटी जूनियर अभियंता ने दी थाने में तहरीर नही हुई सुनवाई । (रिपोर्टर रामनिवाश के साथ अमरीश शाक्य की खास रिपोर्ट आगरा )

( आगरा जिला थाना बसई जगनेर क्षेत्र तातपुर सब स्टेशन अधिकारी महोदय लाईनमैन की शरण में खा रहे रोटी जूनियर अभियंता ने दी थाने में तहरीर नही हुई सुनवाई )
उत्तर प्रदेश आगरा जिले के थाना बसई जगनेर क्षेत्र के तातपुर सब स्टेशन मामला. तातपुर बिजली घर पर तैनात लाइनमैन के कारनामे कुछ सूत्रों से पता चला है बिजली घर पर लाइन मैन के द्वारा लाइन स्टॉप को टिप्स भी दिया गया है बिना अधिकारियों को अवगत कराएं ना कोई आदेश हुआ पारित फिर भी लाइन शिफ्ट करा डाली जब इस मामले की तहकीकात जूनियर अभियंता ने अपने स्तर से की तो यह मामला सही पाया गया क्या जूनियर अभियंता की गैरमौजूदगी में कितने गैर कानूनी काम करता होगा लाइनमैन इसकी कई खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं लेकिन अधिकारी कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं करते हैं क्या यह अधिकारियों को मोटी रिश्वत देता है इसलिए अपने आप को हर मामले में बचा कर रखता है tg2 ने कई बार अपने अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं कर पाते हैं यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय रहता है के अधिकारी कार्यवाही करने की बजाय इसे बढ़ावा क्यों दे रहे हैं क्या यह विभाग के लिए हर जगह से एटीएम मशीन बना हुआ है जिससे अधिकारी प्रसन्न रहते हैं जूनियर अभियंता ने लेटर लिख कर के थाना बसई जगनेर पुलिस को सूचना दी लेकिन अभी मुकदमा नहीं लिखा गया है ।