उत्तर प्रदेश कानपुर थाना कोहना क्षेत्र कार सवार ने पेदल चल रहे युवक को मारी टक्कर युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल मौके पर पहुंची पुलिस घायल को पहुंचाया अस्पताल कार चालक को किया गिरफतार। ( अतुल काश्यप की खास रिपोर्ट )

( कानपुर थाना कोहना क्षेत्र कार सवार ने पेदल चल रहे युवक को मारी टक्कर युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल मौके पर पहुंची पुलिस घायल को पहुंचाया अस्पताल कार चालक को किया गिरफतार )
उत्तर प्रदेश कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेठ मोतीलाल खेरिया स्कूल के पीछे वाले गेट पर नशे की धूत में एक व्यक्ति और एक महिला दोनों ही जो कि बहुत ही नशे में थी और वहां पर तीन से चार बाइक खड़ी बाइक पर टक्कर मारा। इतनी तेज टक्कर मारा की बाइक घर के अंदर घुस गई और घर का गेट टूट गया और प्लस एक व्यक्ति जो राहगीर चौकीदारी करके अपने घर को जा रहा था उसका बहुत बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया और वह बहुत ही बुरी तरह से जख्मी हो गया उसकी हालत इतनी नाजुक है कि वह कल सुबह तक बच पाए कि ना। बस इतना ही बुरी तरह से उसको टक्कर मारा है और जिस गाड़ी ने टक्कर मारा है उस गाड़ी में निकली शराब की बोतल और गिलास यह हादसा कंपनी बाग से गंगा बैराज रोड पर सेठ मोतीलाल खेरिया स्कूल के पास हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस घायल को चांदनी हॉस्पिटल एडमिट कराया और एक्सीडेंट करने वाले को कोहना थाना में ले गए।