उत्तर प्रदेश औरैया थाना सहायल गुम हुए 9 वर्षिय बालक को ढुंढ कर किया मां बाप के सुपुर्द पीआरबी पुलिस ने किया सराहनीय कार्य से परिजनों में छाई खुशियों की लहर । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया थाना सहायल गुम हुए 9 वर्षिय बालक को ढुंढ कर किया मां बाप के सुपुर्द पीआरबी पुलिस ने किया सराहनीय कार्य से परिजनों में छाई खुशियों की लहर )
उत्तर प्रदेश औरैया में हर दम चुस्त व मुस्तैद पीआरबी 3484 थाना दिबियापुर पर प्राप्त इवेंट P30122110176 कॉलर प्रदीप कुमार निवासी सोंथरा थाना सहायल द्वारा भांजा हनी s/o सोनू (उम्र 9 वर्ष) निवासी सोंथरा थाना सहायल जनपद औरैया के गायब होने की सूचना पर पीआरबी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए। बच्चे को ग्रामीणों की मदद से खोज कर उसकी मां को सुपुर्द किया गया। मां बच्चा पाकर बहुत खुश हुई। और पुलिस का धन्यवाद किया। पीआरबी 3484 थाना दिबियापुर पर का0 924 विष्णु कुमार एवं hg चालक सोबरन सिंह तैनात थे।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )