उत्तर प्रदेश आगरा थाना ताजगंज पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों एटीएम को उखाड़ कर लें जाने गिरोह से हुई मुठभेड़ में एक को लगी पैर में गोली हुआ घायल पांच लाख रुपये अवैध असलहा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद कर घायल सहित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )

(आगरा थाना ताजगंज पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों एटीएम को उखाड़ कर लें जाने गिरोह से हुई मुठभेड़ में एक को लगी पैर में गोली हुआ घायल पांच लाख रुपये अवैध असलहा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद कर घायल सहित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश आगरा ताजगंज पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता एटीएम को उखाड़कर गाड़ी में ले जाने वाले बदमाशों से आगरा पुलिस की मुठभेड़ ।एक बदमाश के पैर में लगी गोली दो अन्य अभियुक्त मौके से गिरफ्तार ।देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों के साथ कई राउंड हुई फायरिंग । मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली बदमाश हुआ घायल बदमाश को एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती ।पुलिस ने तीन बदमाश किए गिरफ्तार दो मौके से हुए फरार । विगत दिनों एटीएम को लूट कर ले गए थे बदमाश 8 लाख 20 हजार बदमाश ले उड़े थे कैश पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार पुलिस ने बदमाशों से ₹500000 केस और अवैध तमंचा कई कारतूस और एटीएम काटने वाले औजार किए बरामद । गिरोह के तीनों सदस्य हरियाणा के रहने वाले बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम । पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की थाना ताजगंज के चौकी तोरा क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़।गोली लगने वाले बदमाश का नाम राहुल जो नूह हरियाणा का रहने वाला है,पकड़े गए बदमाशो के नाम,सद्दाम और नासिर है ।
( योगेश कुमार पाठक की खास रिपोर्ट )