उत्तर प्रदेश आगरा थाना बसई जगनेर तांतपुर सब स्टेशन में लाईनमैन के कारनामे बिजली को लेकर फैला भ्रष्टाचार । ( अमरीश शाक्य आगरा रामनिवास बर्मा की खास रिपोर्ट )

 

( आगरा थाना बसई जगनेर तांतपुर सब स्टेशन में लाईनमैन के कारनामे बिजली को लेकर फैला भ्रष्टाचार  )

 

उत्तर प्रदेश आगरा थाना बसई जगनेर तांतपुर सब स्टेशन में बिजली विभाग के लाइनमैन ले डूबेंगे क्योंकि जितना भ्रष्टाचार बिजली विभाग में और किसी विभाग में नहीं अगर आपको विश्वास ना हो तो जनता के बीच में जाइए और पता करिए कि बिजली को लेकर सबसे बड़ी समस्या तो भ्रष्टाचार को लेकर हैजो कि आज तक किसी मंत्री या किसी अधिकारी ने निस्तारण सही ढंग से नहीं किया. खबर चलने के बाद मीडिया के सामने दीया अपना बयान कि लाइनमैन के द्वारा मुझसे ₹28000 वसूले गए जिसमें से ₹15000 की रसीद मुझे दे दी है बाकी का पैसा लाइनमैन खा गया है या किसी अधिकारी को दिया है यह मैं नहीं जानता हूं मैंने तो उसे ₹28000 दिए थे अब देखने वाली बात होगी हर बार विभाग अपनी आंखें बंद कर लेता है अब विभाग को किसी भी सबूत की जरूरत नहीं है ऐसे लाइनमैन पर कार्रवाई करने का पूरा अधिकार बनता है क्या अभी विभाग आंख मिचौली का खेल खेलेगा या कार्यवाही कर पाएगा ।

 

(अमरीश शाक्य की खास रिपोर्ट)

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!