उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद तोतलपुर गांव राशन डिलर चुनाव स्थगित करने पर महिलाओं व बच्चों मे दिखा आक्रोश किया प्रदर्शन । (वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की ख़ास रिपोर्ट )

 

 

( फिरोजाबाद तोतलपुर गांव राशन डिलर चुनाव स्थगित करने पर महिलाओं व बच्चों मे दिखा आक्रोश किया प्रदर्शशन)

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के ग्राम तोतलपुर में आज राशन डीलर के चुनाव हेतु SDM द्वारा एक मीटिंग रखी गयी थी । जिसमें आज राशन डीलर का चुनाव होना था लेकिन प्रशासन मौजूद ना होने की वजह से चुनाव को स्थगित कर दिया गया। जिससे लोगों में आक्रोश दिखा। आक्रोशित होकर लोगों ने फतेहाबाद व फ़िरोज़ाबाद हाइवे को चक्का जाम कर दियाा। लोगों ने कहा कि हम अपना काम काज बन्द करके यहाँ मीटिंग के लिए आएं हैं और आज मीटिंग को स्थगित कर दिया क्यों, हमारा जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगाा। लोगों की माँग है कि वो चुनाव को निष्पक्षता से बिल्कुल खुले में कराएँ ताकि हम सभी सहमत हो सकें व हमारे मत का सदुपयोग हो ।

 

( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!