मैनपुरी थाना दन्नाहार क्षेत्र पुुलि को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहा फैक्ट्री का किया बड़ा खुलासा बने अधबने असलहे वह था मिटिरियल बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिरफतार एक हुआ फरार । ( आशुतोष यादव की खास रिपोर्ट )

( मैनपुरी थाना दन्नाहार क्षेत्र पुुलि को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध असलहा फैक्ट्री का किया बड़ा खुलासा बने अधबने असलहे वह था मिटिरियल बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिरफतार )
मैनपुरी विधानसभा चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए तैयार किये जा रहे थे। पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव नगला लायक का पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री से बने अधबने तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़।पुलिस के मुताबिक अवैध हथियार आगामी विधानसभा चुनाव में माहौल बिगाड़ने के लिए तैयार किये जा रहे थे। पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार वहीं एक अभियुक्त मौके से भाग जाने हुआ सफल।