उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद गौरव यादव के खाते निकाले गये 78,000 रुपए को साइबर सेल टीम ने बड़ी मेहनत के सकुशल बरामद कर वापस कराये रुपये । ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता के साथ राजेश शर्मा की खास रिपोर्ट )

 

(  फिरोजाबाद गौरव यादव के खाते निकाले गये 78,000 रुपए को साइबर सेल टीम ने बड़ी मेहनत के सकुशल बरामद कर वापस कराये रुपये )

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में साइबर सेल टीम द्वारा साइबर फ्रॉड का शिकार हुए गौरव यादव के खाते से साइबर ठगों द्वारा उडाए गए 78,000 रूपये सकुशल कराए वापस । अपने पूरे 78,000 रूपये वापस पाकर पुलिस को दिया धन्यवाद । शिकायतकर्ता गौरव यादव निवासी कस्बा व थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद के खाते से साइबर ठगों द्वारा यूपीआई के माध्यम से ₹78000 की धनराशि निकाल ली गई थी जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के कार्यालय स्थित साइबर सेल टीम को दी गयी । साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नोडल अधिकारी को पत्र प्रेषित कर अन्य कार्यवाही की गयी जिसके फलस्वरूप साइबर सेल के अथक प्रयासों द्वारा पीड़ित के पूरे 78000 रूपये वापस करा दिए गए हैं । शिकायतकर्ता गौरव यादव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रूपये वापस कराने पर धन्यवाद प्रकट किया गया है । कृपया अपना ओटीपी किसी अन्य के साथ शेयर ना करे, साथ ही अन्जान लिंक पर क्लिक ना करे । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्टाग्राम आदि) का सम्भल कर उपयोग करें ।

 

 

( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!