उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद को थाना दक्षिण क्षेत्र दबंगों ने 65 वर्ष पुरानी चुड़ियों की दुकान तोड़ी हुआ लाखों का नुक्सान । ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( जिला फिरोजाबाद को थाना दक्षिण क्षेत्र दबंगों ने 65 वर्ष पुरानी चुड़ियों की दुकान तोड़ी हुआ लाखों का नुक्सान )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद को थाना दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अट्टा वाला मोहल्ला में मकान स्वामी के द्वारा दबंगई का मामला प्रकाश में आया है मकान स्वामी ने किराए पर दी दुकान दारौ को बगैर सूचना कीजिए अपना मकान तोड़ना चालू कर दिया जिससे दुकानदारों को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है दुकानों में रखा सामान की भी टूट-फूट हो रही है दुकानदारों ने जब रोकने की बात कही तो मकान स्वामी ने जान से मारने की दी धमकी इस मकान स्वामी की दुकानों में दुकानदार 65 वर्षों से अपनी दुकान चला रहे हैं जो चूड़ी का कारोबार करते हैं पीड़ित दुकानदारों ने नजदीकी थाना दक्षिण में जाकर अपनी शिकायत पुलिस को दी है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई किसी प्रकार की नहीं की गई कार्रवाई अब देखना यह है इन दुकानदारों के साथ शासन प्रशासन किस प्रकार का करता है न्याय |


( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!