उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद बंजारा समाज को राजनीति में जगह न मिलने पर घर घर काला झंडा लगाकर जताय विरोध किया प्रदर्शन । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया फफूंद बंजारा समाज को राजनीति में जगह न मिलने पर घर घर काला झंडा लगाकर जताय विरोध किया प्ररदर्शन )
उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद बंजारा समाज को राजनीति में भागीदारी नहीं मिलने पर बंजारा समाज के लोगो ने गांव के बाहर व घरो में काले झंडे लगाकर चुनाव का बहिस्कार किया है।भाग्यनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जैतपुर के डेरा बंजारा में मंगल नायक व दिनेश नायक के नेतृत्व में राजनीतिक भागीदारी को लेकर गांव के हर घर मे काले झंडे लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया गया। इस मौके पर दिनेश नायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अस्सी लाख बंजारा समाज का वोट है। इसके बाद भी हमारे समाज के किसी भी नेता को राजनीति में किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। जिससे बंजारा समाज नाराज है। हम लोगो ने इसी लिए यह निर्णय लिया है। हमारा बंजारा समाज चुनाव का पूरी तरह से इसका विरोध करता है। *बंजारा समाज का मांग पत्र*
1. यूपी के बंजारा समाज को एस टी आरक्षण की मांग RGI से तत्काल पास हो बंजारा आरक्षण बहाल हो।
2. उदासीन आश्रम मथुरा विवाद मुक्त हो ,
3. उत्तर प्रदेश के बंजारा गांव (राजस्व गांव) घोषित हो।
4. बंजारा समाज के लिए सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित हो
5. उत्तर प्रदेश में बंजारा वेल्फेयर बोर्ड का गठन हो
6 . बंजारा समाज के महापुरुष लक्खीशाह बंजारा जी का सर्वनिक स्मारक हो प्रदेश में व लक्खीशाह बंजारा जी के नाम पर विश्वविद्यालय खोलें जाए या उनके नाम पर रखा जाए।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )